बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं
की 1 जून 2005 से नेमा समाज को संगठित करने एवं एक मंच
पर लाने हेतु प्रयासरत
www.NemaSamaj.com नेम
समाज को लाभ पहुंचा रही है। मुख्य रूप
से यह वेबसाइट इन उद्देश्यों से कार्य कर रही हैं -
नेमा डयरेक्टरी - सभी स्थानो पर निवासरत नेमा
समाज के व्यक्तियों के नाम पते एवं संपर्क उपलब्ध करवाना,
जिससे समाज संगठित हो सके और आपस में संपर्क स्थापित हो
सके .
नेमा वैवाहिकी जानकारी - नेमा समाज के वैवाहिक
हेतु सामान्य बायोडाटा जानकारी / निशुल्क उपलब्ध करवाना
जिससे आवश्यकता पड़ने पर समाज का कोई भी व्यक्ति सीधे
संपर्क कर सके । ये सेवा पूर्णतः निशुल्क है ,
नेमा समाज रक्तदाता (Blood donars) सूचि
- विभिन्न शहरों में नेमा समाज के रक्तदाताओं
की सूची उपलब्ध करवाना.
भवन / धर्मशालाए -
नेमा समाज के विभिन्न भवन , धर्मशालाएं , विद्यालय
इत्यादि की जानकारी उपलब्ध
कराना.
संगठन - नेमा समाज के विभिन्न संगठन ,
कार्यकारिणी उनके कार्य गतिविधियां उपलब्ध कराना.
समाचार -
नेमा समाज से संबंधित कोई भी समाचार जैसे
, होली मिलान समारोह , अन्नकूट , शरद पूर्णिमा,
समाचार आदि उपलब्ध करवाना।
व्यावसायिक डायरेक्टरी -
नेमा समाज के
व्यक्तियों की विभिन्न स्थानो पर व्यावसायिक गतिविधियों
की जानकारी कम से कम शुल्क पर उपलब्ध करवाना।
हमारी ऐसी कामना हैं की पूरे नेमा समाज को एक मंच पर लाये
और संगठित करें। अगर आप सभी साथ दे तो आसानी से सम्भव हो
सकेगा। अपने शहर के नेमा समाज के संगठनो की जानकारी,
समाज में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी हमसे साँझा
करे जिसे हम वेबसाइट पर समाज के सभी लोगो के
लिए उपलब्ध
करा सके
अन्य जानकारी जो की नेमा समाज से सम्बंधित हो वेबसाइट पर
उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा हैं , वेबसाइट को नए
रूप में अपडेट करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
कोई भी जानकारी देने या विज्ञापन देने के लिए akshaynema@gmail.com
पर ईमेल या 9074668842 संपर्क
कर सकते हैं। |